भारत का 622 का एवरेस्ट, श्रीलंका को दो झटके

भारत का 622 का एवरेस्ट, श्रीलंका को दो झटके

कोलंबो। भारत ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आठ महीने में छठी बार ६०० रन के आंक़डे को पार करने के बाद पहली पारी में ५० रन तक श्रीलंका को दो झटके देकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना पल़डा भारी रखा। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (१३३) और अजिंक्य रहाणे (१३२) के शतकों के अलावा रविंद्र जडेजा (नाबाद ७०), रिद्धिमान साहा (६७), लोकेश राहुल (५७) और रविचंद्रन अश्विन (५४) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत नौ विकेट पर ६२२ रन बनाने के बाद पारी घोषित की। टीम इंडिया इस दौरान श्रीलंका में लगातार दो मैचों में ६०० या इससे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बनी। श्रीलंका की ओर से कप्तान रंगना हेराथ ने १५४ रन देकर चार जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मलिंदा पुष्पकुमार ने १५६ रन देकर दो विकेट चटकाए। दिमुथ करुणारत्ने और दिलरुवान परेरा को एक-एक विकेट मिला।इसके जवाब में श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाजों दिमुथ करुणारत्ने (२५) और उपुल थरंगा (००) के विकेट गंवाकर ५० रन बनाए। इन दोनों को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (३८ रन पर दो विकेट) ने पैवेलियन भेजा। दिन का खेल खत्म होने पर कुसाल मेंडिस १६ जबकि कप्तान दिनेश चांदीमल आठ रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। श्रीलंका की टीम अब भी भारत के पहली पारी के स्कोर से ५७२ रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। भारत के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही थरंगा का विकेट गंवा दिया जो अश्विन की खराब गेंद को शॉर्ट लेग पर सीधे लोकेश राहुल के हाथों में खेल गए। करूणारत्ने और मेंडिस ने मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को ११ ओवर से अधिक समय तक सफलता से महरूम रखा। रविंद्र जडेजा (बिना विकेट के चार रन) ने इस दौरान मेंडिस के खिलाफ पगबाधा के फैसले के लिए डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन तीसरे अंपायर को बल्लेबाज को नॉटआउट देने में कोई परेशानी नहीं हुई। अश्विन हालांकि करुणारत्ने को लगातार परेशान कर रहे थे और उनकी एक गेंद ने अंतत: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लिया और रहाणे ने स्लिप में कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। इससे पहले भारत ने इस तरह लगातार दूसरे टेस्ट में ६०० का स्कोर बनाया। भारत ने गाले टेस्ट की पहली पारी में ६०० रन बनाए थे और यहां उसने ६२२ के आंक़डे पर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत का श्रीलंका की जमीन पर यह दूसरा सबसे ब़डा स्कोर है। भारत ने जुलाई २०१० में कोलंबो में ही श्रीलंका के खिलाफ ७०७ रन का स्कोर बनाया था। विश्व की नंबर एक टीम भारत के लगभग सभी बल्लेबाजों ने रनों की बहती गंगा में हाथ धोते हुए रन बटोरे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!