
श्रीलंका में तिहरा शतक पूरा करेंगे धोनी
श्रीलंका में तिहरा शतक पूरा करेंगे धोनी
कोलंबो। चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने बेशक पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए चेतावनी दी है लेकिन इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के निशाने पर श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में कई व्यक्तिगत रिकार्ड रहेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज २० अगस्त से शुरू हो रही है। प्रसाद ने हाल ही में धोनी को एक तरह से अल्टीमेटम दिया था कि उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा तभी जाकर भविष्य के लिए उनपर विचार किया जाएगा। धोनी पर इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा क्योंकि देश में कई युवा विकेटकीपर तेजी से उभरकर सामने आ रहे हैं।३६ वर्षीय धोनी एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक २९६ मैचों में ५१.३२ के औसत से ९४९६ रन बना चुके हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में १४वें नंबर पर है। धोनी के पास इस सीरीज में अपने एकदिवसीय मैचों का तिहरा शतक पूरा करने का मौका रहेगा। धोनी इस सीरीज के चार मैच खेलने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अपने ३०० मैच पूरे कर लेंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबा़ज बनेंगे। सचिन तेंदुलकर (४६३), राहुल द्रवि़ड (३४०), मोहम्मद अजहरूद्दीन (३३४), सौरभ गांगुली (३०८) और युवराज सिंह (३०१) वनडे में ३०० मैच खेल चुके हैं। भारतीय विकेटकीपर के पास एकदिवसीय क्रिकेट में १०० स्टम्पिंग करने वाला पहला खिला़डी बनने का भी मौका रहेगा।धोनी अब तक २९६ मैचों में ३७५ शिकार कर चुके हैं जिनमें २७८ कैच और ९७ स्टम्पिंग शामिल हैं। वह एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शिकार करने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा (४८२), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (४७२) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (४२४) के बाद चौथे स्थान पर हैं। वनडे में अभी तक किसी भी खिला़डी ने १०० स्टम्पिंग नहीं की है। संगकारा के नाम ४०४ मैचों में ९९ स्टम्पिंग का विश्व रिकार्ड है। धोनी को १०० का आंक़डा पूरा करने के लिए तीन स्टम्पिंग की जरूरत है। धोनी तीनों प्रारूपों में १५८ स्टम्पिंग का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखते हैं। वह तीनों प्रारूप में सर्वाधिक शिकार करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।36 वर्षीय धोनी एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 296 मैचों में 51.32 के औसत से 9496 रन बना चुके हैं और उनके पास इस सीरीज में अपने एकदिवसीय मैचों का तिहरा शतक पूरा करने का मौका रहेगा। धोनी के पास 100 स्टम्पिंग करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का भी मौका रहेगा। धोनी अब तक 296 मैचों में 375 शिकार कर चुके हैं जिनमें 278 कैच और 97 स्टम्पिंग शामिल हैं।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List