खिलाडी बनाकर अनाथ बेटी का भविष्य सुधरेंगी सुधा
खिलाडी बनाकर अनाथ बेटी का भविष्य सुधरेंगी सुधा
रायबरेली। अंतराष्ट्रीय धाविका और एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट सुधा सिंह ने एक अनाथ बेटी को गोद लेकर अपनी ही तरह खिला़डी बनाकर उसका भविष्य संवारने का बी़डा उठाया है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गत दिवस स़डक हादसे में मारे गए शिवराम की अनाथ हुई बेटी प्रीति की भविष्य संवारने के लिए एथलीट सुधा सिंह ने भी हाथ बढाया है। सुधा सिंह ने आज बताया कि उन्होंने उसके परिजनों से प्रीति को एथलीट बनाने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने बताया कि अगर वे तैयार हुए तो उसे अभी से खेल के प्रशिक्षण से जो़डा जाएगा। गौरतलब है कि मिल एरिया थाने के गढी खास निवासी शिवराम, उसकी पत्नी, दो बेटियों और एक एक साल के बेटे की स़डक हादसे में बीती २९ मई को मृत्यु हो गई थी। शिवराम की छह साल की बेटी प्रीति अपने मौसी के यहां थी जिससे वह बच गई। प्रीति अब अपनी दादी के साथ रह रही है। अंतराष्ट्रीय धाविका सुधा सिंह ने अपने प्ररवास के दौरान कहा कि प्रीति में खेल प्रतिभा है और वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। पहले उसे रायबरेली में ही प्रशिक्षित कर हॉस्टल से जो़डकर एथलीट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अनाथ बच्ची की सहायता कर उन्हें अपार खुशी होगी।