विंडीज क्रिकेट टीम में सीनियर खिलाड़ियों की घर वापसी जल्द

विंडीज क्रिकेट टीम में सीनियर खिलाड़ियों की घर वापसी जल्द

लंदन। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से लंबे अर्से से बाहर चल रहे क्रिस गेल और सुनील नारायण जैसे सीनियर क्रिकेटर अब अपने वेतन विवाद के सुलझने की स्थिति में जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) और राष्ट्रीय खिलाि़डयों के बीच वेतन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है जिसके कारण उसके लगभग सभी सीनियर खिला़डी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं। हालांकि अब यह विवाद अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है जिससे उनकी वापसी का रास्ता भी साफ हो गया है। बोर्ड ने संकेत दिया है कि वह अपने शीर्ष खिलाि़डयों की टीम में वापसी के लिए तैयार है। हाल में डैरेन ब्रावो ने बोर्ड अध्यक्ष डेव कैमरन से अपने बयानों के लिए माफी मांग ली जिसके बाद बल्लेबाज को तीनों प्रारूपों के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया। ब्रावो को गत नवंबर जिम्बाब्वे के दौरे में ही निलंबित कर घर भेज दिया गया था। उन्होंने कैमरन को ट्विटर पर ’’ब़डा बेवकूफ’’ कहकर संबोधित किया था। इस बीच खबर है कि पूर्व कप्तान गेल, स्पिनर नारायण, ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर खिला़डी सीडब्ल्यूआई के साथ भुगतान विवाद सुलझाने के आखिरी चरण पर हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download