
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से सदमे में बॉलीवुड, हर जगह एक ही सवाल
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से सदमे में बॉलीवुड, हर जगह एक ही सवाल
मुंबई/दक्षिण भारत। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से बॉलीवुड सदमे में है। सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि दी जा रही है। फिल्म जगत से जुड़े लोगों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक ने इस बात पर हैरानी जताई है कि आखिर किस वजह से प्रतिभाशाली अभिनेता ने यह कदम उठाया।
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘इस खबर ने मुझे स्तब्ध और अवाक कर दिया। मुझे याद है, ‘छिछोर’ देखते समय मैंने इसके निर्माता मेरे दोस्त साजिद को बताया था कि इस फिल्म का कितना आनंद लिया और यह इच्छा जताई कि काश मैं इसका हिस्सा होता। एक प्रतिभाशाली अभिनेता.. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।’
अभिषेक बच्चन लिखते हैं, ‘यह बहुत चौंकाने वाला समाचार है। एक अद्भुत प्रतिभा। आपकी आत्मा को शांति मिले सुशांत।’
संजय दत्त ने ट्वीट किया, ‘शब्द नहीं सूझ रहे.. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।’
निमरत कौर ने कहा, ‘सुशांत, उनके चाहने वालों और परिजन के लिए हृदय व्याकुल है। वास्तव में विश्वास नहीं होता कि उनकी जीवनयात्रा इस असामयिक, भयानक बिंदु पर समाप्त हुई। उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना… इतने जल्दी चले गए। हमारे उद्योग के लिए एक और भयावह झटका। बहुत दुखद।’
अनुपम खेर ने लिखा, ‘मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत… आख़िर क्यों?… क्यों?’ वहीं, सोनू सूद लिखते हैं, ‘हैरान… हृदय विदारक… भाई… निशब्द… काश ये सच नहीं होता।’
नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, ‘इस खबर पर यकीन नहीं कर सकते। विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या हो रहा है। उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा? हिला देने वाली और गमगीन करने वाली खबर।’
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List