चेक बाउंस मामले को लेकर बढ़ सकती हैं अमीषा पटेल की मुश्किलें

चेक बाउंस मामले को लेकर बढ़ सकती हैं अमीषा पटेल की मुश्किलें

अमीषा पटेल

इंदौर/भाषा। जिला अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ 10 लाख रुपए का चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज की है। इसके अलावा 43 वर्षीय अभिनेत्री को अगले साल 27 जनवरी को अदालत के सामने पेश होने को कहा है।

इंदौर निवासी शिकायतकर्ता निशा छीपा (30) के वकील दुर्गेश शर्मा ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) मनीष भट्ट ने अमीषा के खिलाफ उनकी मुवक्किल की शिकायत को बुधवार को दर्ज किया। यह शिकायत परक्राम्य लिखत अधिनियम (निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट) की धारा 138 के तहत दायर की गई है।

उन्होंने बताया कि जेएमएफसी ने बुधवार को शिकायत पर सुनवाई करते हुए समन जारी कर अमीषा को आगामी 27 जनवरी को अदालत के सामने पेश होने का आदेश दिया है।

शर्मा के मुताबिक निशा पेशे से कारोबारी हैं और अमीषा की परिचित हैं। अभिनेत्री ने फिल्म प्रोडक्शन के लिए रकम की आवश्यकता का जिक्र कर उनकी मुवक्किल से 10 लाख रुपए कथित तौर पर उधार लिए थे।

उन्होंने कहा, उधारी की अदायगी के लिए अमीषा ने मेरी मुवक्किल के नाम 10 लाख रुपए का चेक जारी किया था। यह चेक बैंक में जमा कराये जाने पर बाउंस हो गया, क्योंकि फिल्म अभिनेत्री के खाते में पर्याप्त रकम नहीं थी।

अमीषा ने वर्ष 2000 में राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कहो ना…प्यार है’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

आबकारी नीति मामला: 'आप' सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया आबकारी नीति मामला: 'आप' सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया
ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वायुसेना को ट्विन सीटर एलसीए तेजस सौंपा
'वादे करो, फिर भूल जाओ' - यह था कांग्रेस का राज: नड्डा
राहत की खबर: सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी बढ़ाकर 300 रु. की
भ्रष्टाचार की साढ़ेसाती 'कट्टर ईमानदार' अरविंद केजरीवाल पर असर कर रही है: भाजपा
क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत?
बेंगलूरु: ग्रीन लाइन परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को हुई दिक्कत