‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगे रानी मुखर्जी और सैफ अली खान
‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगे रानी मुखर्जी और सैफ अली खान
मुंबई/भाषा। रानी मुखर्जी और सैफ अली खान 11 साल बाद ‘बंटी और बबली 2’ में एक साथ काम करने जा रहे हैं।रानी 2005 में आई इसकी मूल फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं। वे इस फिल्म के ‘रीबूटेड सीक्वल’ के साथ धमाका कर सकती हैं।
सैफ इस फिल्म में अभिषेक की जगह बंटी के किरदार में होंगे। इस फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और नई अभिनेत्री शारवरी भी नजर आएंगे।निर्माताओं के अनुसार, इस सीक्वल में बंटी और बबली की चोर जोड़ी 10 साल के बाद दो अवतारों में दिखेंगी। पहली सिद्धार्थ और शारवरी और दूसरी रानी और सैफ।
सैफ फिल्म ‘हम तुम’ और ‘ता रा रम पम’ में रानी के साथ नजर आए थे और ‘मर्दानी 2’ की अभिनेत्री के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
रानी ने कहा, बंटी और बबली की सफलता के बाद मैं और अभिषेक इस फिल्म के सीक्वल के साथ वापस आना चाहते थे लेकिन वैसा हो नहीं पाया।
सैफ ने कहा, रानी के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा मजेदार रहा है। हम फिर से एक साथ काम करने को तैयार हैं। सबसे अच्छी बात यह कि हमारी वापसी फिर से यशराज फिल्म्स के साथ हो रही है। निर्माता आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।