मां की विदाई पर झूम कर नाची मौनी रॉय

मां की विदाई पर झूम कर नाची मौनी रॉय

मुंबई/एजेन्सीकिसी पूजा या सेलीब्रेशन की बात हो तो हमारे चहेते बॉलीवुड स्टार्स कहां पीछे रह सकते हैं, इसलिए दशहरा पर मां की विदाई का जश्न भी कई सेलिब्रिटीज ने ब़डी धूम-धाम से किया है। अब इस पूजा पंडालों से आए इस जश्न वीडियोज सोशल मीडिया पर धूम मचाई हैं। मस्ती और स्टाइल की बात हो तो मौनी रॉय का नाम तो सामने आना बनता ही है। इसलिए एक ही दिन में दुर्गा पंडाल में पहुंची स्टार मौनी रॉय का झूमकर डांस और मस्ती करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां मौनी रॉय ने मां दुर्गा के आगे माथा टेका। इस दौरान मौनी ने काले और सफेद रंग की सा़डी पहनी हुई थी साथ ही बालों का जु़डा बनाया हुआ था। इस सा़डी के साथ मौनी ने ब़डे-ब़डे झुमकों को टीम किया था। डांस की मस्ती के साथ एक वीडियो मां के आगे मत्था टेकते हुए भी सामने आया है। इस वीडियो में मौनी काफी शांत और भक्ति में डूबी हुई नजर आ रही हैं। यहां पर मौनी को देखकर कहीं से भी यह नहीं लग रहा कि वह एक स्टार हैं। इतनी नॉमर्ल और भोली सी ल़डकी वाला मौनी का यह अंदाज किसी को भी मोहित कर सकता है। ट्रेडिशनल सा़डी लुक में मौनी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। उन्होंने काली सफेद धारियों वाली सा़डी के साथ जूडा बनाया था। परफेक्ट लुक के लिए मौने ने कानों में ब़डे से झुमके भी पहने थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज को भी वायरल होने में जरा समय नहीं लगा। इस दौरान मौनी के साथ अयान मुखर्जी भी नजर आए, लेकिन अयान ने मौनी जैसी मस्ती नहीं की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत? क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत?
सीबीआई ने आरोपियों की ओर से पेश हुए वकील मनिंदर सिंह द्वारा दायर आवेदन का विरोध नहीं किया
बेंगलूरु: ग्रीन लाइन परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को हुई दिक्कत
जीवन में सफलता के लिए लगातार सीखते रहना जरूरी: प्रो. रिकार्डो
प्रोत्साहन एवं सुधार
हमारी सरकार सांप्रदायिक हिंसा से निपटने को लेकर सख्त है: सिद्दरामैया
मोदी का आरोप- कांग्रेस ने लोकतंत्र को 'लूटतंत्र' और प्रजातंत्र को 'परिवारतंत्र' बना दिया
भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा: मोदी