गोथाम की पारी अद्भुत थी : संजू सैमसन

गोथाम की पारी अद्भुत थी : संजू सैमसन

जयपुर/भाषाराजस्थान के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने कृष्णप्पा गोथाम की पारी की तारीफ की लेकिन रविवार को आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस पर आखिरी ओवर में मिली जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताया। गोथाम ने सिर्फ ११ गेंद में ३३ रन बनाये जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे। इससे पहले सैमसन ( ५२) और बेन स्टोक्स (४०) ने तीसरे विकेट के लिये ७२ रन की साझेदारी की थी।सैमसन ने मैच के बाद कहा, गोथाम का प्रदर्शन शानदार था। उसके और हम सभी के लिये जीवन भर याद रहने वाला अनुभव रहा। राजस्थान रायल्स के कैरेबियाई खिला़डी जोफ्रा आर्चर को मैन आफ द मैच चुना गया जिसने २२ रन देकर तीन विकेट लिये। सैमसन ने इस पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा, मेरा मानना है कि के गोथाम मैन आफ द मैच था लेकिन सभी का योगदान अहम था। आर्चर ने भी तीन विकेट लिये और कुछ चौके भी लगाये। मैं मैन आफ द मैच के चयन पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी गोथाम की तारीफ करते हुए कहा, उसने अच्छी बल्लेबाजी की। गेंद के बल्ले पर आने का इंतजार करके अपने स्ट्रोक्स खेले।’’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?