मैसी की हैट्रिक से अर्जेंटीना जीता

मैसी की हैट्रिक से अर्जेंटीना जीता

ब्यूनस आयर्स/वार्ताअपने भरोसेमंद खिला़डी लियोनल मैसी की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना ने फुटबाल विश्वकप से पूर्व अपने अभ्यास मैच में यहां हैती के खिलाफ ४-० से एकतरफा जीत दर्ज कर ली है। बार्सिलोना फारवर्ड ने अपने इस प्रदर्शन से फिर साबित किया कि उनकी टीम अर्जेंटीना उनपर किस कदर आश्रित है। मैसी ने मैच के १७वें मिनट में ही पेनल्टी स्पॉट से पहला गोल कर टीम को १-० की ब़ढत दिला दी। अर्जेंटीना खिला़डी ने दूसरे हाफ में १२ मिनट बाद ही दूसरा गोल करते हुए ब़ढत को दोगुना कर दिया। दबाव में आ चुकी हैती के खिलाफ फिर ६५वें मिनट में मैसी ने तीसरा गोल करते हुए मैच में अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली। विपक्षी इससे संभल पाती की सर्जियो एगुएरो ने दो मिनट बाद ही अर्जेंटीना का स्कोर ४-० पहुंचा दिया। मैच में अर्जेंटीना के सबसे अनुभवी खिला़डी जेवियर जानेटी के रिकार्ड को तो़डते हुए जेवियर माशेरानो ने अपनी टीम के लिये १४३वें मैच में उतरने के साथ सर्वाधिक मैच खेलने का रिकार्ड भी बनाया। अर्जेंटीना की टीम इसके बाद हालांकि और गोल नहीं कर सकी। हैती ने आखिरी और एकमात्र बार वर्ष १९७४ में विश्वकप में मौजूदगी दर्ज करायी थी और फिलहाल विश्व में १०८वीं रैंकिंग पर है। मैसी ने विश्वकप से पूर्व सफल अभ्यास मैच के बाद कहा परिणाम इतना अहम नहीं है लेकिन अच्छा यह है कि हम अपने प्रशंसकों को खुशी खुशी अलविदा कह रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि हम ऊंचे आत्मविश्वास के साथ रूस जा रहे हैं। स्टार फुटबालर ने साथ ही कहा कि उनकी टीम विश्वकप में जीत की दावेदार के तौर पर नहीं जा रही है क्योंकि क्वालिफायर में उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। लेकिन अर्जेंटीना ने अच्छी ट्रेनिंग की है और उसे अच्छे परिणाम की भी उम्मीद है। घुटने की चोट के बाद एगुएरो अब फिट होकर वापसी कर रहे हैं लेकिन मैच में वह बैंच पर ही रहे जबकि उनकी जगह गोंजालो हिगुएन और एंजेल डी मारिया ने मैसी के साथ फारवर्ड पंक्ति में अहम भूमिका निभाई। हालांकि दोनों ही खिलाि़डयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उनकी जगह क्रिस्टियन पावोन ने प्रभावित किया। अर्जेंटीना अब बार्सिलोना वापिस जाकर विश्वकप मैचों के लिये तैयारी करेगी। टीम को रूस में १६ जून को आइसलैंड, २१ जून को क्रोएशिया और २६ जून को नाइजीरिया के साथ खेलना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download