‘विक्रम वेदा’ की हिंदी में बनेगी रीमेक
On
‘विक्रम वेदा’ की हिंदी में बनेगी रीमेक
नई दिल्ली। तमिल फिल्म ’’विक्रम वेधा’’ के निर्देशक पुष्कर और गायत्री अब इस फिल्म को हिंदी में बनाएंगे। रिलायंस एंटरटेंमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और वाई नॉट स्टूडियोस फिल्म का निर्माण करेंगे जिसकी पटकथा फिल्मकार नीरज पांडे लिखेंगे और वह इसके क्रिएटिव प्रोडयूसर भी होंगे। ’’विक्रम वेधा’’ एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो मूल रूप से पुष्कर और गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है। रिलायंस एंटरटेंमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीष सरकार ने कहा, विक्रम वेधा हाल के दिनों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के साथ एक बेहतरीन रचनात्मक टीम जु़ड रही है जो इस तरह की फिल्म के साथ वास्तविक रूप से न्याय करेंगे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 16:54:13
Photo: @BJP4India X account


