कैटरीना की बहन के साथ थिरकेंगे सलमान!
कैटरीना की बहन के साथ थिरकेंगे सलमान!
मुंबई/वार्ताबॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल के साथ थिरकते नजर आएंगे। इसाबेल ने अपना फिल्मी करियर एक कैनेडिन फिल्म से शुरू किया था। इसाबेल ने वर्ष २०१४ में कैनेडिन फिल्म डा कैबी के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म के कई प्रोड्यूसर्स में से एक सलमान खान भी थे। कैटरीना कैफ ने अपनी बहन को बॉलीवुड में लॉन्च करने का मन बना लिया है। इसके लिए सहारा सलमान खान बनेंगे। सलमान खान ने भी कैटरीना की मदद करने की ठान ली है। चर्चा हो रही है कि इसाबेल जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं जिसमें उनके अपोजिट सूरज पंचोली होंगे। जब से इसाबेल और सूरज पंचोली की फिल्म टाइम टू डांस की घोषणा हुई है तभी से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इसाबेल अपनी डेब्यू फिल्म में सलमान खान के साथ डांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म में सलमान अपने २० साल पुराने सुपरहिट गाने पर इसाबेल के साथ डांस करेंगे। फिल्म में सलमान खान एक बार फिर अपनी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के सुपरहिट गाने ओ ओ जाने जाना पर डांस करते ऩजर आएंगे।