अमिताभ बच्चन ने बाल ठाकरे को बताया अपनी ‘लाइफ का हीरो’

अमिताभ बच्चन ने बाल ठाकरे को बताया अपनी ‘लाइफ का हीरो’

मुंबई। शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म ’’ठाकरे’’ का फर्स्ट लुक रिलीज करने पहुंचे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि बाला साहेब एक परिवार की तरह थे और उनसे बेहद व्यक्तिगत संबंध थे। बिग बी ने यह भी बताया कि जब मेरी जीवन का सबसे कठिन वक्त चल रहा था तो उन्होंने ही मेरी मदद की थी। गुरुवार को मुंबई के एक होटल में बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म ’’ठाकरे’’ का टीजर और पोस्टर जारी किया गया। इस मौके पर शिव सेना के सांसद और फिल्म प्रोड्यूसर संजय राउत भी मौजूद थे। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पोस्टर से पर्दा उठाकर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उस समय को याद किया जब वह और उनका परिवार बोफोर्स घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे थे। बिग बी ने कहा कि बाला साहेब ने मुझे इस मामले को लेकर बुलाया और कई सारे सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि मुझे पूरी सही-गलत बात बताओ और मुझे सच्चाई ही बताना। जिसके जवाब में अमिताभ ने कहा, बालासाहेब इसमें कोई भी आधार नहीं है। अमिताभ बच्चन ने इस मामले के बारे में आगे बतलाते हुए कहा कि बाल ठाकरे ने फिर पूछा क्या तुम बिल्कुल सच बोल रहे हो? तो फिर मैंने कहा हां। इस जवाब के बाद बाबा साहेब ने कहा कि तो फिर तुम डरो मत। अमिताभ ने आगे बताया कि उन्होंने मुझसे कहा तुम तब तक घर के अंदर रहो जब तक यह मामला शांत नहीं हो जाता। उसके बाद सिर ऊंचा करके बाहर निकलना और तब मैं तुम्हारे साथ चलूंगा। अमिताभ बच्चन ने एक और बताई कि बाला साहेब ने उस वक्त भी मेरी मदद की जब सन १९८२ में फिल्म ’’कुली’’ के सेट पर शूटिंग के दौरान मैं बुरी तरह घायल हुआ था। उन्होंने मेरी जान बचाई। मुझे बेंगलुरू से मुंबई ले आया गया। उस वक्त काफी बारिश हो रही थी और कोई भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। बिग बी ने कहा कि उस दौरान शिव सेना की एंबुलेंस ने जोकि मुझे हास्पिटल तक पंहुचाया। स्वास्थ्य के सही होने और शादी के बाद बाला साहेब ने मुझे और मेरे पत्नी जया बच्चन को अपने घर पर भी बुलाया था। २०१२ में मृत्यु के दौरान उन्हें इस हालात में देखना मेरे लिए काफी कठिन रहा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़