शाहरुख खान बनेंगे ’जीरो’
शाहरुख खान बनेंगे ’जीरो’
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म का नाम ’’जीरो’’ रखा गया है। शाहरुख खान ने वर्ष २०१८ के पहले दिन अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म ’’जीरो’’ का शीर्षक और टीजर जारी किया। फिल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय करेंगे। आनंद एल राय ने कहा,यह एक ऐसी कहानी है जो किसी की जिंदगी की खामियों का जश्न मनाती है। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था सिवा खान साहब के क्योंकि मुझे एक समझदार अभिनेता की जरूरत थी, जिसमें खुशी-खुशी में सब कुछ कर जाने का जज्बा हो। निर्देशक ने कहा, फिल्म का नायक एक बौना है, लेकिन किसी व्यक्ति की शारीरिक विकलांगता से ज्यादा, कहानी हमारे जीवन की भावनात्मक अपूर्णता के बारे में बताती है।‘उल्लेखनीय है कि फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी भूमिका में होंगी। तीनों कलाकार को ’’जब तक है जान’’ में एक साथ देखा गया था। फिल्म इस साल २१ दिसंबर को रिलीज होगी।