प्रभास ने किया खुलासा, इस एक्ट्रेस पर है उनका सीक्रेट क्रश
प्रभास ने किया खुलासा, इस एक्ट्रेस पर है उनका सीक्रेट क्रश
हैदराबाद। बाहुबली यानी प्रभास ने हाल ही में अपने सीक्रेट क्रश के बारे में खुलासा किया है। ये कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं। हाल ही में हैदराबाद में प्रभास की रवीना के साथ मुलाकात हुई। रवीना यहां अपने हसबैंड के साथ कुछ पुराने दोस्तों के साथ मिलने आई थीं। इसी मौके पर प्रभास ने रिवील किया ये राज। प्रभास ने बताया, मैं रवीना का बहुत ब़डा फैन हूं्। हर बार मैं जब भी ’’अंदाज अपना-अपना’’ का गाना ’’एलो जी सनम हम…’’ देखता हूं तो मेरे मुंह से वॉउ ही निकलता है।इस मौके पर प्रभास ने रवीना के साथ काफी सारी सेल्फी भी ली। बता दें कि प्रभास की फिल्म ’’बाहुबली’’ के डिस्ट्रीब्यूटर रवीना के हसबैंड अनिल थडानी ही थे। इतना ही नहीं, एक करीबी सूत्र के मुताबिक इस फिल्म के एक्टर्स और मेकर्स काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं और ये हैदराबाद के एक ग्रुप का हिस्सा भी हैं्। ये लोग जब भी मुंबई जाते हैं तो अनिल और रवीना के यहां जरूर विजिट करते हैं। जब फिल्म के प्रोड्यूसर और राणा दग्गुबाती पहली बार अनिल से मिले थे तो उन्होंने याद से उन्हें बताया था कि प्रभास रवीना के बहुत ब़डे फैन हैं।