मेरे अंदर बचपना बाकी है : कृति सनोन

मेरे अंदर बचपना बाकी है : कृति सनोन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन का कहना है कि उनकी बचपन की कुछ आदतें गई नहीं है और उन्हें आज भी लूडो खेलना बेहद पसंद है। कृति ने कहा कि वह अभी भी लूडो खेलती हैं और उनमें अभी भी बचपना बाकी है। कृति ने कहा,‘मेरे अंदर अभी बहुत बचपना बाकी है। मैं अभी भी बच्चों की बहुत सारी चीजें देखकर आ रही हूं। वे सभी जो हम लोग बचपन में खेलते थे। मैं अभी भी लूडो खेलती हूं। लूडो खेलने में मजा आता है। मेरे ख्याल से लूडो एक खेल है, जिसमें आप चाहे कितने भी ब़डे हो जाए, कभी भी बोर नहीं हो सकते।‘ कृति ने कहा, ‘मेरे ख्याल से हम सभी के अंदर हमेशा एक ’’बच्चा’’ मौजूद रहता है। वह हमेशा रहना चाहिए और बच्चों वाली हरकतें हमें करते रहना चाहिए। कभी-कभी जब मन कुछ नहीं करने का करता है, तब ऐसा कुछ करना ब़डा अच्छा लगता है।‘

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download