सानिया पर शीर्ष दस से बाहर होने का खतरा
सानिया पर शीर्ष दस से बाहर होने का खतरा
नई दिल्ली। भारतीय स्टार महिला टेनिस खिला़डी सानिया मिर्जा को ता़जा जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना प़डा है जबकि रोहन बोपन्ना एक स्थान फायदे के साथ देश के शीर्ष युगल टेनिस खिला़डी बने हुए हैं। विश्व महिला युगल रैंकिंग में सानिया को एक स्थान का नुकसान उठाना प़डा है और अब उनपर शीर्ष १० से बाहर जाने का खतरा भी ब़ढ गया है। भारतीय खिला़डी एक स्थान खिसककर नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं और उनके ४८३५ रेटिंग अंक हैं। सानिया का मौजूदा वर्ष में प्रदर्शन खास नहीं रहा है और वह वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में भी महिला तथा मिश्रित युगल वर्गों के शुरूआती दौर से बाहर हो गई थीं। वह इस वर्ष एक ही खिताब जीत सकी हैं और गत माह चीन के वुहान ओपन में भी वह सेमीफाइनल में ही हारकर बाहर हो गई थीं। दूसरी ओर पुरुष युगल में बोपन्ना एक स्थान उठकर १८वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके ३७४० रेटिंग अंक है। वहीं पूरव राजा दो स्थान गिरकर ५९वें नंबर पर आ गए हैं। लिएंडर पेस अपने ६९वें पायदान पर बरकरार है। शीर्ष १०० में अन्य भारतीय जीवन नेदुचेझियन दो स्थान गिरकर ९६वें स्थान पर खिसक गए हैं।