मैंने पैसों के प्रेम में कभी कुछ नहीं किया : शाहरुख

मैंने पैसों के प्रेम में कभी कुछ नहीं किया : शाहरुख

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि किसी काम को करने के लिए पैसा उनके लिए कभी भी पहली प्राथमिकता नहीं रहा-चाहे वह फिल्म हो या कारोबार।

Dakshin Bharat at Google News
फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले कलाकारों में से एक शाहरुख ने कहा कि वह अब भी खुद को मध्यम वर्ग के परिवार का वह लड़का मानते हैं, जिसे यह विश्वास रहता है कि उसे उसकी इच्छा से ज्यादा मिला है।

उन्होंने कहा, मेरे लिए पैसा कभी भी पहली प्राथमिकता नहीं रहा और न रहेगा। ईश्वर हमेशा मेरे ऊपर दयावान रहा है चाहे करियर हो, आर्थिक स्थिति हो। मैंने कभी पैसे के प्रेम में पड़कर कुछ भी नहीं किया है।

शाहरुख खान ने ’टेड टॉक्स इंडिया-नई सोच’ के लॉन्चिंग के मौके पर संवाददाताओं से कहा, मैं यह एक मध्यम वर्ग के लड़के की हैसियत से कह रहा हूं, जिसे उसकी इच्छा और सपने से ज्यादा मिला है। लोग यह सोच सकते हैं कि उद्यमी हूं लेकिन मैंने सिर्फ पैसे की वजह से कुछ भी नहीं किया। मैं चीजों को इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे उन्हें करने में अच्छा लगता है। अभिनेता ने कहा कि आज के युवाओं को इस बात को समझने की जरूरत है कि पैसा हमें हमारे लक्ष्यों की तरफ खींचने में ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान नहीं देता है।

खान ने कहा कि वह इस प्रेरणादायक शो के लिए काफी उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि लोग इस शो के साथ खुद को वैसे ही जुड़ा पाएंगे जैसा वे महसूस करते हैं।

स्टार प्लस पर जल्द ही टेड टॉक का प्रसारण किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download