दर्शकों को बेहद पसंद आएगी ‘करीब -करीब सिंगल’ : इरफान खान
दर्शकों को बेहद पसंद आएगी ‘करीब -करीब सिंगल’ : इरफान खान
मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ’’करीब-करीब सिंगल’’ अलग तरह की है और दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। इऱफान खान जल्द ही इस फिल्म में नजर आयेंगे। इरफान ने कहा,अब तक बॉलीवुड में जो लव स्टोरी बनती रही हैं, यह फिल्म उससे हट कर है। इऱफान का कहना है कि आमतौर में प्रेम कहानियों को लेकर यही बातें होती हैं कि उसमें लोग साथ जीने-मरने का दावा करने लगते हैं लेकिन इस फिल्म की थीम है कि साथ में दावे करने की जरूरत नहीं है। बस साथ रहे यही जरूरी है।इऱफान ने कहा, ऑडियंस कंटेंट को कई सालों से तवज्जो देने लगी है। यह सिलसिला कई सालों से शुरू हो गया है। मुझे लगता है कि हिंदी का मेन स्ट्रीम सिनेमा के साथ-साथ दर्शक वर्ल्ड सिनेमा भी देख रहे हैं और साथ ही रीजनल सिनेमा भी अधिक देख रहे हैंऊ उनसे वे रिलेट कर रहे हैं।इस फिल्म के माध्यम से एक ऐसे व्यक्ति की कहानी कहने की कोशिश की गई है जो कि आम िं़जदगी से जु़डी है। ऐसे कई लोग हैं जो रिलेशन में सिंगल हैं और डबल होना चाहते हैं लेकिन, इस चक्कर में कई बार वे ख़ूबसूरत पल मिस कर जाते हैं।