
डायना से खास लगाव रखती थी दीपिका
डायना से खास लगाव रखती थी दीपिका
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह बचपन में दिवंगत राजकुमारी डायना से एक खास लगाव महसूस करती थीं। दीपिका पादुकोण के ट्विटर पर दो करो़ड फॉलोअर्स हो गए हैं और कहा जा रहा है कि वह एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं। दीपिका ने इस उपलब्धि का जश्न अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब देकर मनाया। एक प्रशंसक ने जब उनसे पूछा कि यदि उन्हें दुनिया में किसी भी शख्स से मिलने का मौका मिले, भले ही वह जीवित हो या मृत, तो वह किससे मिलना पसंद करेंगी, तो दीपिका ने जवाब दिया, मुझे डायना से मिलना अच्छा लगेगा। मैं छोटी ल़डकी थी, तबसे उनसे खास और अनजाना जु़डाव महसूस करती हूं। हालांकि मैं उनसे कभी नहीं मिली। उन्होंने खुशी, गर्मजोशी और विनम्रता का प्रसार किया। एक फॉलोअर ने जब उनसे पूछा कि उन्हें किस चीज से ज्यादा खुशी मिलती है तो दीपिका ने कहा, भोजन, परिवार और दोस्त। उन्होंने बताया कि उनके पसंदीदा सुपर हीरो कोई और नहीं, बल्कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण हैं, जो बैडमिंटन खिला़डी रह चुके हैं।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List