आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसके अश्विन

आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसके अश्विन

दुबई। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी के टेस्ट गेंदबाजों की नवीनतम रैंकिंग में बुधवार को एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए। जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में चार विकेट की जीत के दौरान आठवीं बार १० विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हेराथ ने अश्विन को पछा़डकर दूसरे स्थान पर पहुंचने के अलावा अपने और शीर्ष पर चल रहे रविंद्र जडेजा के बीच के अंतर को ३२ अंक तक सीमित कर दिया है। इस तरह शीर्ष दो पर दो बाएं हाथ के स्पिनर काबिज हैं। टेस्ट क्रिकेट में ८१ मैचों में ३८४ विकेट के साथ सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिनर ३९ साल के हेराथ ने कोलंबो में मंगलवार को समाप्त हुए मैच में २४९ रन देकर ११ विकेट चटकाए। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड संयुक्त चौथे स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले तेज गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज भी इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में टीम की ३४० रन की जीत के दौरान छह विकेट की बदौलत १२ स्थान के फायदे से २६वें पायदान पर पहुंच गए हैं।कोलंबो में नौ विकेट चटकाने वाले जिंबाब्वे के कप्तान और लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर २० स्थान के फाएद से कैरियर की सर्वश्रेष्ठ ५३वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। ट्रेंटब्रिज में सात विकेट चटकाने वाले एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में हाशिम अमला की शीर्ष १० में वापसी हुई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ७८ और ८७ रन की पारियां खेली थी और अब छह स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ जीत के दौरान ४५ और नाबाद ८० रन की पारी खेलने वाले असेला गुणारत्ने ने १९ स्थान के फायदे से कैरियर की सर्वश्रेष्ठ ७९वीं रैंकिंग हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर इंग्लैंड के खिलाफ ५४ और ४२ रन की पारी खेलने के अलावा पांच विकेट चटकाकर ऑलराउंडरों की सूची में दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download