हरमनप्रीत को पांच लाख का पुरस्कार देंगे अमरिंदर
हरमनप्रीत को पांच लाख का पुरस्कार देंगे अमरिंदर
चंडीग़ढ। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरमनप्रीत कौर के आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन पर रविवार को पांच लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह सूचना हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह को दी जिन्हें उन्होंने बधाई देने के लिए फोन किया था। अधिकारिक प्रवक्ता ने यहां इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ११५ गेंद में १७१ रन की नाबाद पारी की प्रशंसा की। उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करना जारी रखेगी।द्यष्ठध्प्ष्ठ ख्रष्ठख्य् झ्ख्रह्स्त्रय्यत्र स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का इंतजार पदोन्नति और सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ शानदार शतक ज़डकर भारत को फाइनल में जगह दिलाई। सेमीफाइनल में २८ साल की इस दायें हाथ की बल्लेबाज ने ११५ गेंद में १७१ रन की पारी खेली जिससे भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हरमनप्रीत के नियोक्ता पश्चिम रेलवे के मुंबई संभाग ने कहा है कि इस बल्लेबाज ने असाधारण प्रतिभा दिखाई इसलिए उनकी पदोन्नति की सिफारिश रेलवे बोर्ड से की जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ रविंदर भाकर ने कहा, निश्चित तौर पर हम पदोन्नति के लिए उसके नाम की सिफारिश रेल मंत्रालय को करेंगे। उसके वापस आने पर हम उसका सम्मान भी करेंगे। उन्होंने बताया कि हरमनप्रीत फिलहाल मुंबई में चीफ ऑफिस सुपरीटेंडेंट हैं। भाकर ने कहा, जब भी हमारे खिला़डी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, हम उनके नाम की सिफारिश पदोन्नति के लिए करते हैं। मौजूदा भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल कप्तान मिताली राज, एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम यादव, सुषमा देवी, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवा़ड और नुजहत परवीन रेलवे से हैं।