आयशा जुल्का ने दिखाई झलक

आयशा जुल्का ने दिखाई झलक

मुंबई। आयशा जुल्का को देखा तो लोग बहुत खुश हुए। फिल्मों में बहुत कम समय में आयशा जुल्का ने नाम रोशन किया लेकिन बाद में वे बिजनेस में चली गयीं। नब्बे के दशक में आयशा का बॉलीवुड पर राज था। आयशा उन अभिनेत्रियों में हैं जो अपनी फिल्मों के अलावा अपने संबंधों को लेकर भी हमेशा विवादों में रहीं। आयशा को आप अब भी न पहचान पाएं हों तो जरा जो जीता वही सिंकदर की अंजलि को याद कर लीजिए, जो इस फिल्म में आमिर खान की बचपन की दोस्त होती है और मन ही मन उन्हें चाहती है। हाल ही में आयशा मुंबई में जब एक कार्यक्रम में नजर आयीं तो फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने से खुद को नहीं रोक सके। २८ जुलाई १९७२ को श्रीनगर, कश्मीर में जन्मीं आयशा के पिता एयरफोर्स में थे। उनका ट्रान्सफर होता ही रहता था। जब वो १२ साल की हुई तो उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। उसके बाद आयशा ने फिर दिल्ली से ही अपनी स्कूलिंग और आगे की पढाई पूरी की। आयशा को फिल्मों का शौक बचपन से था। उन्हें फिल्में देखना, डांस करना, फिल्मों के संवाद को अपनी तुतली जुबां में दोहराना बहुत लुभाता। कहते हैं न- होनहार विरवान के होत चिकने पात! शायद संयोग ही रहा कि आयशा ने ११ साल की उम्र में फिल्म कैसे कैसे लोग (१९८३) से अपना करियर शुरू कर दिया। हालांकि, उसके बाद वो तकरीबन ७ साल तक फिल्मों से दूर रहीं और एक एक्ट्रेस के रूप में १९९० में सलमान खान के साथ फिल्म कुर्बान से उन्होंने अपनी एक्टिंग की पारी शुरू की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download