महिलाओं के लिए अच्छी भूमिका लिखे जाने से खुश है सोनाली

महिलाओं के लिए अच्छी भूमिका लिखे जाने से खुश है सोनाली

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे फिल्मों में महिलाओं के लिए अच्छी भूमिका लिखे जाने से खुश हैं। सोनाली को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक से अधिक का समय हो गया है। सोनाली काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। वह इस बात को लेकर बेहद खुश है कि फिल्मों में अब महिलाओं के लिए अच्छी भूमिका लिखी जा रही है और वह महज शो-पीस के तौर पर इस्तेमाल नहीं की जा रही है। सोनाली का कहना है कि फिल्म निर्माता अब उबाऊ कहानियों और पुराने फॉर्मूले को छोड़कर मजबूत कहानियों का चयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘चीजें अब ज्यादा पेशेवर और व्यवस्थित हो गई हैं। महिलाओं के लिए अच्छी भूमिकाएं लिखी जा रही हैं और लोग उबाऊ तथा पुराने फॉमूर्ले की बजाय दमदार कहानी को ब़ढावा दे रहे हैं। सिनेमा फिर से अपने सुनहरे दौर में है। श्वेत-श्याम युग में ऐसा हुआ करता था, जहां महिलाओं के लिए दमदार किरदार लिखे जाते थे और मुझे लगता है कि हम फिर से सिनेमा के सुनहरे दौर को देख रहे हैं।‘

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News