सलमान के साथ फिर काम करेंगी डेजी शाह

सलमान के साथ फिर काम करेंगी डेजी शाह

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री डेजी शाह दबंग स्टार सलमान खान के साथ काम करती नजर आ सकती हैंै। डेजी ने अपने कैरियर की शुरूआत फिल्म जय हो से सलमान के अपोजिट की थी । सलमान जल्द ही कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा के निर्देशन में एक डांस बेस्ड फिल्म ’’डांसर डैड’’ की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसके लिए सलमान को कुछ पतला होना होगा, जिससे वह नृत्य आधारित इस फिल्म में एक नृतक की भूमिका को अच्छी तरह से निभा सके। इस फिल्म के लिए सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। चर्चा है कि इस फिल्म एक नहीं दो नायिकायें होंगी। दूसरी नायिका के रूप में डेजी का नाम फाइनल किया गया है। दो नायिकाओं वाली फिल्म होने के कारण उनकी तुलना जैकलीन फर्नांडिस के साथ की जाएगी । इस फिल्म में सलमान एक १३ साल की बच्ची के पिता बनेंगे। पहले यह कहा जा रहा था कि यह फिल्म रेमो की हिट सीरीज ’’एबीसीडी’’ का तीसरा पार्ट होगी, लेकिन सलमान ने यह कहकर कि वे रेमो की डांस बेस्ड फिल्म कर रहे हैं, जो एबीसीडी नहीं है। जनवरी २०१८ में सलमान संभवत: रेमो की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download