अभिनेता दिलीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

अभिनेता दिलीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

कोच्चि। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री को अगवा करने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किए गए मशहूर मलयालम अभिनेता दिलीप को मंगलवार को अंगमाली की एक अदालत ने १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।अभिनेता को क़डी पुलिस सुरक्षा में सुबह मजिस्ट्रेट के आवास पर लाया गया। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में दिलीप को आलुवा स्थित उप-कारागार भेज दिया गया जो उसका गृह नगर भी है। मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर सैक़डों लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए। आलुवा उप-कारागार के बाहर भी ऐसे ही दृश्य देखने को मिले।दिलीप की ओर से पेश हुए जाने माने वकील के. रामकुमार ने कहा कि अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा १२० (बी) के तहत आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अदालत में जमानत की अर्जी दायर की गई है। इस पर कल सुनवाई होने की संभावना है। रामकुमार ने आरोप लगाया कि इस मामले में फंसाए जाने के बाद अभिनेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि दिलीप को जेल में किसी तरह की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मजिस्ट्रेट से कोई निर्देश नहीं मिला है। केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा था कि अभिनेता को जांच के दौरान इकट्ठा किए गए सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। ४८ वर्षीय अभिनेता पर अभिनेत्री के अपहरण और उस पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप है। इस घटना ने राज्य के लोगों को सकते में डाल दिया था। पुलिस ने दिलीप समेत इंडस्ट्री के लोगों को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के लिए कथित तौर पर कारागार से फोन करने के मामले में मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी से पूछताछ की थी।पुलिस को कक्कानाड की एक मजिस्ट्रेट अदालत से पांच जुलाई को सुनी की पांच दिन की हिरासत मिली थी। दिलीप ने पुलिस से खुद को सुनी का दोस्त बताने वाले एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर दिलीप का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दूसरी बार सुनी को गिरफ्तार किया। जेल से अदालत ले जाते हुए सुनी ने संवाददाताओं से कहा था कि अभिनेत्री के अपहरण की साजिश में शामिल ब़डी मछलियों के नामों का जल्द ही खुलासा होगा। पुलिस ने सुनी के खुलासे पर २९ जून को दिलीप और उसके निर्देशक दोस्त नादिरशाह से करीब १३ घंटे तक पूछताछ की थी। पुलिस ने दिलीप के होटलों और थिएटरों को सुरक्षा मुहैया कराई है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
Photo: Arvinder.S.Lovely FB page
एक ओर गर्मियों में थाईलैंड जाने वाले राहुल हैं, दूसरी ओर बिना छुट्टी लिए देशसेवा करने वाले मोदी हैं: शाह
पाक फौज को इमरान की दो टूक- सिर्फ एक शर्त पर हो सकती है बातचीत, अगर ...
किसान से नहीं मिलते, सिर्फ बड़े लोगों के साथ दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी: प्रियंका वाड्रा
पहले आतंकी हमला होने पर कांग्रेस सरकार दुनियाभर में रोती थी, आज पाक रो रहा है: मोदी
जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
कांग्रेस को एक और झटका, इस सीट से उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से कर दिया इन्कार!