युवाओं को दिशा

युवाओं को दिशा

केंद्र सरकार के समक्ष युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की एक ब़डी जिम्मेदारी है। नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का गठन किया है। इस मंत्रालय के तहत अनेक योजनों द्वारा युवकों को अपने व्यवसाय को ब़ढाने का मौका दिया जा रहा है। सरकार को युवाओं के लिए रोजगार प्रदान कराने के लिए आवश्यक अवसर पैदा करने के साथ ही उद्योग जगत को मजबूती देने के लिए युवाओं के कौशल विकास पर भी ध्यान देना है। इसी विषय पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक देश में रोजगार के वातावरण और साथ ही युवाओं को उपलब्ध अवसरों विचार विमर्श किया गया है। युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर इसलिए भी प्रदान करना आवश्यक है क्योंकि बिना रोजगार उनका मन विचलित रहता है और शरारती तत्त्व उनका शोषण करने में सफल हो जाते हैं।भारत युवाओं का देश है और ऐसे में अगर युवाओं को आवश्यक अवसर नहीं दिए गए तो भारत के भविष्य पर इसका असर प़डेगा। भविष्य के रोजगारों में आधुनिक तकनीकी प्रणालियों का बोलबाला रहेगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट ऑ़फ थिंग्स एवं ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में कार्यरत होने के लिए युवाओं के कौशल विकास की आवश्यकता है। इन क्षेत्रों के लिए हमारे युवकों को तैयार करने के लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इसी के साथ अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध अवसरों के लिए आवशयक मापदंडों पर युवा खरे नहीं उतर रहे हैं। ऐसे में सरकार को केवल रोजगार के अवसर बनाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उद्योग के अनुसार युवकों को तैयार करने के लिए भी सरकार को आगे आना होगा। पूरा विश्व तेज ऱफ्तार से विकसित हो रहा है और प्रतिदिन हम नई तकनीकों पर आधारित चुनौतियों का सामना उद्योग जगत को करना प़ड रहा है। ऐसे में अगर भारत में इस समस्या की गंभीरता को समझा नहीं गया तो निश्चित रूप से हमारे लिए यह दुःख की बात होगी। मानव संसाधन की ताकत से भारत एक वैश्विक महाशक्ति बन सकता है और इसीलिए हमारे युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकार के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों को भी आगे आना चाहिए। सरकार को इस बात को प्राथमिकता देनी होगी कि किसी भी एक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए युवाओं को तैयार नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उन्हें उनके मनचाहे क्षेत्र में आगे ब़ढने का मौका देने के लिए सभी नए क्षेत्रों में कौशल विकास केंद्रों के जरिए सफलता हासिल करने की कोशिश करनी होगी। सरकार को युवाओं के मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञों से भी मदद लेने की जरूरत है। युवाओं के कौशल को सुधारकर सरकार अप्रत्यक्ष रूप से उनके भविष्य को सुधर सकती है। साथ ही बेहतर मानव संसाधन की उपलब्धता देश के उद्योग क्षेत्र में अधिक निवेश को आकर्षित करेगा। सरकार युवाओं के लिए बेहतर अवसर नहीं बल्कि देश के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती है। सरकार के साथ ही युवाओं को भी अपनी जिम्मेदारियों को समझकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रमों में ब़ढच़ढ कर भाग लेना चाहिए। उनकी सहभागिता ही सरकार को कौशल विकास पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित करेगा। अगर युवा अपने भविष्य के प्रति गंभीर रहेंगे तो निश्चित रूप से सरकार भी इस बात को समझेगी और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download