केनरा बैंक का शुद्ध लाभ 89.42 प्रतिशत बढ़ा, वैश्विक व्यापार 19,58,000 करोड़ के पार

केनरा बैंक का शुद्ध लाभ 89.42 प्रतिशत बढ़ा, वैश्विक व्यापार 19,58,000 करोड़ के पार

केनरा बैंक ने पेश किया दशक का सर्वश्रेष्ठ वित्तीय परिणाम 


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने गुरुवार को 30 सितंबर, 2022 को समाप्त अवधि/तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए। उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सितंबर 2021 और सितंबर 2022 की तुलना में सितंबर 2021 के 1,333 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ के मुकाबले शुद्ध लाभ 2,525 करोड़ रुपए रहा। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6,905 करोड़ रुपए रहा, जो 23.22 प्रतिशत बढ़ा।

Dakshin Bharat at Google News
बैंक की गैर-ब्याज आय में 13.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। निवल-ब्याज आय में 18.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैंक की शुल्क आधारित आय 17.98 प्रतिशत बढ़ी है। उसके वैश्विक व्यापार में 13.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

सकल अग्रिमों में 20 प्रतिशत, रैम क्रेडिट में 16.40 प्रतिशत, खुदरा ऋण में 12.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 1,08,794 करोड़ रुपए की पोर्टफोलियो राशि के साथ गोल्ड लोन 32.86 प्रतिशत बढ़ा है। सकल एनपीए अनुपात 205 बीपीएस की गिरावट के साथ 6.37 प्रतिशत, शुद्ध एनपीए अनुपात 102 बीपीएस की गिरावट के साथ 2.19 प्रतिशत पर रहा है।

बैंक का वैश्विक व्यापार सितंबर 2022 तक 13.89 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर 1958111 करोड़ रुपए हो गया, जिसमें वैश्विक जमा राशि 1133964 करोड़ रुपए 9.82 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) और वैश्विक अग्रिम (सकल) 824147 करोड़ रुपए 20 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) रही।

बैंक की घरेलू जमा राशि 7.77 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि के साथ सितंबर 2022 तक 1056519 करोड़ रुपए थी। सितंबर 2022 तक सीआरएआर 16.51 प्रतिशत (जून 2022 तक 14.91 प्रतिशत) था।

बैंक ने बताया कि 30 सितंबर तक उसकी 9722 शाखाएं हैं, जिनमें से 3040 ग्रामीण, 2748 अर्ध-शहरी, 2002 शहरी और 1932 मेट्रो के साथ-साथ 10759 एटीएम हैं। बैंक की लंदन, दुबई और न्यूयॉर्क में 3 शाखाएं भी हैं।
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया