इनफ़ोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने दिया इस्तीफा

इनफ़ोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने दिया इस्तीफा

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वो केवल कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन रहेंगे। विशाल सिक्का के स्थान पर कंपनी के सीओओ यू बी प्रवीन राव को सीईओ पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। प्रमोटरों के साथ लगातार मतभेदों के बीच विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह यूबी प्रवीण राव को कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए कंपनी ने उन्हें प्रमोशन देकर एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमैन बना दिया है।इससे पहले, इंफोसिस की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का को सैलरी में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। इंफोसिस को मौजूदा कारोबारी साल में नुकसान का असर उसके सीईओ की सैलरी पर भी पड़ा था। उन्हें इस साल के लिए 16.01 करोड़ का पैकेज मिला, जो पिछले साल 48.73 करोड़ से काफी कम था। खास बात ये है सिक्का की पहली बढ़ी सैलरी पर इंफोसिस के संस्‍थापक नारायणमूर्ति इशारों इशारों में आपत्ति जता चुके थे।इन्फोसिस के मुताबिक विशाल सिक्का कंपनी के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन पद पर बने रहेंगे, तथा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यूपी प्रवीण राव को अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सीईओ नियुक्त किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download