जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर साइबर ठग सक्रिय, इन फर्जी वेबसाइट्स से रहें सावधान
जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर साइबर ठग सक्रिय, इन फर्जी वेबसाइट्स से रहें सावधान
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अब तक लॉटरी, इनाम और बैंक खाता अपडेट कराने के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले साइबर ठगों ने जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाने के दावे कर धोखाधड़ी शुरू कर दी है। इसके लिए जालसाजों ने कई वेबसाइट बना रखी हैं, जिन्हें देखकर इनके सच होने का भ्रम होता है और लोग अपने गाढ़ी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी ने सावधान किया है। उसने कहा है कि लोग ऐसे जालसाजों के चक्कर में न उलझें। कंपनी ने गुरुवार को एक चेतावनी नोटिस भी जारी किया है। इसमें उसने लोगों को आगाह किया है कि वे ऐसे धोखेबाजों से बचें जो जियोमार्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्रेंचाइजी या डीलरशिप दिलाने का झूठा वायदा कर रहे हैं।कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी चेतावनी नोटिस में कहा है कि उसकी ओर से वर्तमान में किसी भी डीलरशिप या फ्रेंचाइजी मॉडल को नहीं चलाया जा रहा है। इसके अलावा, किसी डीलर को नियुक्त करने के लिए कोई फ्रेंचाइजी या किसी एजेंट को नियुक्त नहीं किया गया है।
कंपनी ने कहा है कि उसके द्वारा फ्रेंचाइजी नियुक्त करने के नाम पर किसी भी तरह की कोई धनराशि नहीं ली जा रही है। उसने स्पष्ट किया कि जियोमार्ट 3 करोड़ छोटे किराना दुकानदारों और 12 करोड़ किसानों को अपने नेटवर्क से जोड़ना चाहती है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जियोमार्ट पर रोज 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं। चूंकि कंपनी की बाजार में जबर्दस्त साख है। ऐसे में कुछ ठग प्रवृत्ति के लोग इसका गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे गिरोह जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाने के सुनहरे सपने दिखाते हैं और फिर आम जन को शिकार बना लेते हैं।
यही नहीं, कुछ जालसाज तो जियोमार्ट से जुड़े होने का ढोंग कर फर्जी वेबसाइट संचालित कर रहे हैं। वे जियोमार्ट सेवाओं की फ्रेंचाइजी देने के बहाने लोगों को धोखा दे रहे हैं। कंपनी ने नोटिस में जिन फर्जी वेबसाइटों की सूची जारी की, वे इस प्रकार हैं:
(कृपया इन वेबसाइट्स पर क्लिक और किसी प्रकार का व्यवहार न करें। ये सिर्फ आपकी जागरूकता के लिए दी जा रही हैं ताकि इनके झांसे में न आएं।)
– jmartfranchise.in
– jiomartfranchiseonline.com
– jiodealership.com
– jiomartsfranchises.online
– jiomartfranchises.com
– jiomart-franchise.com
– jiomartshop.info
– jiomartindia.in.net
– jiomartreliance.com
– jiomartfranchise.co
कंपनी ने ऐसे ठगों और उनके गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। साथ ही आमजन से अपील की है कि ठगी करने वालों के बारे में कंपनी को जानकारी दें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।