शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700, निफ्टी 150 अंक से ज्यादा तेज

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700, निफ्टी 150 अंक से ज्यादा तेज

शेयर बाजार

मुंबई/भाषा। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की बढ़त रही। जबकि निफ्टी 8,400 अंक के पार चला गया। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में विशेष तौर पर सुधार देखा गया।

Dakshin Bharat at Google News
ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों की नजर देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के असर पर है। वहीं सभी की निगाह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जाने वाली राहत पैकेज की घोषणा पर टिकी है। उनके मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ-साथ शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल जैसे एशियाई शेयर बाजारों के मिश्रित संकेतों का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला है।

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर खुला। सुबह पौने 11 बजे के कारोबार में यह 1,187.16 अंक यानी 4.16 प्रतिशत की बढ़त लिए 29,722.94 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। सवेरे पौने 11 बजे इसमें 292.15 अंक यानी 3.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,610 अंक पर कारोबार हो रहा है।

सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक इस बढ़त से सबसे अधिक लाभ में रहा। इसका शेयर सुबह के कारोबार में 20 प्रतिशत तक चढ़ गया। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई।

जबकि आईटीसी, मारुति और ओएनजीसी के शेयर गिरावट में रहे। पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 28,535.78 अंक पर और निफ्टी 8,317.85 अंक पर बंद हुए थे। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,893.36 करोड़ रुपए की बिकवाली की। ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.51 प्रतिशत गिरकर 27.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नकदी बरामदगी मामला: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया नकदी बरामदगी मामला: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया
आवास से 'भारतीय मुद्रा नोटों से भरी चार से पांच अधजली बोरियां' बरामद की गईं!
विवाह से पति को अपनी पत्नी पर स्वामित्व नहीं मिल जाता: इलाहाबाद उच्च न्यायालय
कर्नाटक के कई नेता हनीट्रैप के निशाने पर! इन दावों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
सुशासन वह होता है, जिसमें सबके प्रति न्याय की गारंटी हो: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
समाज की मजबूती में सुरक्षित भविष्य
एसआरएमआईएसटी ने विषयवार क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रगति की
धर्म आधारित आरक्षण संविधान का उल्लंघन है: आरएसएस