शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे मजबूत
On
शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे मजबूत
मुंबई/भाषा। शुरुआती कारोबार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 69.38 पर रहा।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपए को मिला है। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ खुलने का असर भी उस पर पड़ा है।हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों के सतत निवेश ने रुपये पर दबाव डाला है और यह बढ़त थमी रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.40 पर खुला और जल्द ही यह आठ पैसे की मजबूती के साथ 69.38 पर चल रहा है।
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.46 पर बंद हुआ था। ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.51 प्रतिशत बढ़कर 63.61 डॉलर प्रति बैरल रहा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


