सेल्फी के दीवानों के लिए वीवो ने लांच किया वी7

सेल्फी के दीवानों के लिए वीवो ने लांच किया वी7

बेंगलूरु। वीवो कंपनी ने शुक्रवार को शहर के एक पांच सितारा होटल में आयोजित रंगारांग कार्यक्रम में वीवो वी७ स्मार्टफोन को लॉन्च किया। सेल्फी के दीवानों के लिए यह स्मार्टफोन बनाया गया है। इसमें २४ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एफ/२.० अपर्चर और सेल्फी सॉफ्ट लाइट से लैस है। इस हैंडसेट में ५.९९ इंच का एचडी रि़जॉल्यूशन वाला डिस्प्ले भी है। इस मौके पर उपस्थित वीवो कर्नाटक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मॉ हाडोंगु ने जानकारी देते हुए बताया कि वी ७ की कीमत २१,९०० रुपए रखी गई है। वीवो के इस फोेन की बिक्री से १५ सितंबर से शुरू होगी। यह हैंडसेट गोल्ड, मैट ब्लैक और रो़ज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। इस मौके पर कंपनी के महाप्रबंधक इरिक गुओ के साथ कन्ऩड फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना भी मौजूद थी। कंपनी ने वी७ प्लस को मैटल यूनिबॉडी की डिजाइन में उतारा है। बे़जल लेस डिजाइन के साथ ही फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी ८० प्रतिशत दी गई है। साथ ही इनफिनिटी डिस्पले के चलते यह यूजर्स को प्रीमियम अहसास कराने में भी सक्षम है। फोन के रियर पैनल पर कैमरा सेटअप के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है। यह नया फोन मैट ब्लैक और शेंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथ ही वी ७ में ५.९९ इंच का एचडी (७२०द१४४० पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो १८:९ है। स्क्रीन २.५डी कर्व्ड ग्लास वाला है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ३ की सुरक्षा मौ़जूद है। वीवो के इस नए फोन को ४जीबी रैम मैमोरी में पेश किया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी ६४ जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये २५६जीबी तक बढाई जा सकती है। इसकी ब़डी खासियत है कि कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ४५० चिपसेट में पेश किया है। फोन में १.८गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी दिया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो ५०६ जीपीयू भी इसमें मौजूद है। इससे पूर्व वी ७ के राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम में कंपनी के ब्रांड दूत रणवीर सिंह उपस्थित हुए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!