टाटा मोटर्स ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘नेक्सॉन’

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘नेक्सॉन’

बंेगलूरु। टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को शुक्रवार को बेंगलूरु में लॉन्च किया। बेंगलूरु में कार की एक्स शोरूम कीमत पेट्रोल के लिए ५.९४ लाख रुपए है जबकि डीजल के लिए ६.९४ लाख रुपए है। कंपनी की यह व्यक्तिगत कार खरीदारों पर लक्षित है। टाटा नेक्सन ’’इम्पैक्ट डि़जाइन’’ दर्शन पर आधारित कंपनी का चौथा उत्पाद है। यह उन लोगों के लिए सर्वोत्तम-इन-क्लास प्रौद्योगिकी और सुविधाओं के साथ वैश्विक और समकालीन डिजाइन को एक साथ लाती है, जो स्वयं की एक अनूठी शैली के साथ खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं। टाटा मोटर्स के हेड ऑफ डिजाइन प्रताप बोस ने कहा कि टाटा नेक्सॉन एक क्रांतिकारी डिजाइन है जो एरोडायनामिक सिल्हूट के साथ है। कार का यह डिजाइन अपने स्पोर्टी चरित्र को ब़ढाता है और एसयूवी डि़जाइन के विकास का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें एक एसयूवी की व्यावहारिकता और ताकत की विशेषता है। कॉम्पैक्ट एसयूबी नेक्सॉन में नए इंपैक्ट डिजाइन के साथ, नया लुक और फिनिश दिया गया है। फीचर के मामले में इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो के साथ ६.५ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, ट्रॉयंट आर्मरेस्ट, स्मार्ट-की और पुश बटन के साथ और कई फीचर्स दिए गए हैं। टाटा मोटर्स की नई एसयूवी १.५ लीटर डीजल इंजन के साथ ११० पीएस पावर और २६० एनएम का टार्क जेनरेट करेगी। वहीं, १.२ लीटर का पेट्रोल इंजन ११० पीएस के आउटपुट के साथ १७० एनएम का टार्क जेनरेट करेगा। यह गा़डी बाजार में मोरक्कन ब्लू, वेरमोंट रेड, सिएटल सिल्वर, ग्लासगो ग्रे, कैलगरी व्हाइट के साथ पांच कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में क्यों होते हैं सिग्नल फेल? दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में क्यों होते हैं सिग्नल फेल?
प्रियंका सौरभमोबाइल : 7015375570  भारत का रेलवे बुनियादी ढांचा विशाल लेकिन पुराना है, जिससे विभिन्न कमियों के कारण दुर्घटनाओं का...
श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा