टाटा मोटर्स ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘नेक्सॉन’
टाटा मोटर्स ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘नेक्सॉन’
बंेगलूरु। टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को शुक्रवार को बेंगलूरु में लॉन्च किया। बेंगलूरु में कार की एक्स शोरूम कीमत पेट्रोल के लिए ५.९४ लाख रुपए है जबकि डीजल के लिए ६.९४ लाख रुपए है। कंपनी की यह व्यक्तिगत कार खरीदारों पर लक्षित है। टाटा नेक्सन ’’इम्पैक्ट डि़जाइन’’ दर्शन पर आधारित कंपनी का चौथा उत्पाद है। यह उन लोगों के लिए सर्वोत्तम-इन-क्लास प्रौद्योगिकी और सुविधाओं के साथ वैश्विक और समकालीन डिजाइन को एक साथ लाती है, जो स्वयं की एक अनूठी शैली के साथ खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं। टाटा मोटर्स के हेड ऑफ डिजाइन प्रताप बोस ने कहा कि टाटा नेक्सॉन एक क्रांतिकारी डिजाइन है जो एरोडायनामिक सिल्हूट के साथ है। कार का यह डिजाइन अपने स्पोर्टी चरित्र को ब़ढाता है और एसयूवी डि़जाइन के विकास का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें एक एसयूवी की व्यावहारिकता और ताकत की विशेषता है। कॉम्पैक्ट एसयूबी नेक्सॉन में नए इंपैक्ट डिजाइन के साथ, नया लुक और फिनिश दिया गया है। फीचर के मामले में इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो के साथ ६.५ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, ट्रॉयंट आर्मरेस्ट, स्मार्ट-की और पुश बटन के साथ और कई फीचर्स दिए गए हैं। टाटा मोटर्स की नई एसयूवी १.५ लीटर डीजल इंजन के साथ ११० पीएस पावर और २६० एनएम का टार्क जेनरेट करेगी। वहीं, १.२ लीटर का पेट्रोल इंजन ११० पीएस के आउटपुट के साथ १७० एनएम का टार्क जेनरेट करेगा। यह गा़डी बाजार में मोरक्कन ब्लू, वेरमोंट रेड, सिएटल सिल्वर, ग्लासगो ग्रे, कैलगरी व्हाइट के साथ पांच कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी।