मास्टरकार्ड भारत में अधिग्रहणों के लिए तैयार
On
मास्टरकार्ड भारत में अधिग्रहणों के लिए तैयार
नई दिल्ली। कार्ड से भुगतान की सेवा देने वाली अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने कहा कि वह भारत में कंपनियों का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है और अगले चार-पाचं साल में 80 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
- 80 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश
विश्व आर्थिक मंच द्वारा आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मास्टरकार्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय एस. बंगा ने कहा कि कंपनी की वैश्विक कमाई में तीन प्रतिशत भारत से होती है। इसके अलावा इसके कुल कार्यबल में 14% भारत से आता है।
बंगा ने कहा, हमने भारत में एक-दो कंपनियों को खरीदा है, पिछले दो-तीन साल में हमने इन्हीं में निवेश किया है। हम इसे जारी रखेंगे। हम अन्य अधिग्रहण की प्रक्रियाओं में लगे हुए हैं। साथ ही खुद के विस्तार में भी निवेश करेंगे। मास्टरकार्ड ने भारत में 4.5 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया हुआ है। बंगा ने कहा कि अगले चार-पांच साल में वह भारत में 80 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Tags: