जीएसटी : अगस्त और सिंतबर के विलंब शुल्क माफ
On
जीएसटी : अगस्त और सिंतबर के विलंब शुल्क माफ
नई दिल्ली। सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नेटवर्क के ठीक से काम नहीं करने की शिकायतों के बीच कारोबारियों को राहत देते हुए अगस्त और सितंबर महीने के रिटर्न जमा कराने में देरी पर लगने वाला विलंब शुल्क माफ करने का फैसला किया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को बताया, करदाताओं को राहत देने के लिए अगस्त और सितंबर के जीएसटीआर-3बी भरने पर लगने वाला विलंब शुल्क माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले ही जमा कराए जा चुके विलंब शुल्क करदाताओं के बही खाते में वापस कर दिए जायेंगे।इससे पहले सरकार ने जुलाई के लिए भी विलंब शुल्क माफ कर दिया था। हालांकि, विलंब से किये गए भुगतान पर लगने वाला ब्याज माफ नहीं किया गया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
25 Mar 2025 10:31:38
Photo: mieknathshinde FB Page