ऑटो एक्सपो का आगाज, कॉन्सेप्ट और इले्ट्रिरक वाहनों का जलवा
ऑटो एक्सपो का आगाज, कॉन्सेप्ट और इले्ट्रिरक वाहनों का जलवा
ग्रेटर नोएडा। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो में प्रीमियम काम्पैक्ट हैचबैक एलिट आई२० को पेश किया। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ५.३४ लाख रुपए से ९.१५ लाख रुपए के बीच होगी। भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के जरिये परिचालन करने वाली कंपनी ने इस मौके पर इले्ट्रिरक वाहन आयोनिक को प्रदर्शित भी किया। ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईके कू ने यहां संवाददाताओं से कहा, नई २०१८ एलिट आई२० हमारे लगातार शोध एवं विकास का परिणाम है। इसे एस्थेटिक डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ बनाया गया है जो इसे आकर्षक बनाता है। कंपनी ने कहा कि इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत ५.३४ लाख रुपए से ७.९० लाख रुपए के बीच तथा डीजल संस्करण की कीमत ६.७३ लाख रुपए से ९.१५ लाख रुपए के बीच होगी। इस कार में डुअल एयरबैग जैसे विभिन्न सुरक्षा फीचर दिए गए हैं।कंपनी की योजना इस साल के दौरान पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक संस्करण उतारने की है।कंपनी की योजना अगले साल एक इले्ट्रिरक वाहन पेश करने तथा इस साल दीपावली के आस-पास लोकप्रिय मॉडल सैंट्रो को पुन: पेश करने की है। कंपनी २०२० तक नौ मॉडल बाजार में पेश करने वाली है।