होंडा ने नयी अमेज पेश की, ३ साल में ६ नये माडल लाएगी

होंडा ने नयी अमेज पेश की, ३ साल में ६ नये माडल लाएगी

नई दिल्ली/भाषाहोंडा कार्स इंडिया यात्री वाहन खंड में अपनी पक़ड मजबूत बनाने के लिए अगले तीन साल में छह नये मॉडल पेश करेगी। कंपनी ने अपनी कांपेक्ट सेडान अमेज का बिलकुल नया संस्करण बुधवार को पेश किया जिसकी कीमत ५.६ लाख रुपये से नौ लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह विशेष रूप से घरेलू बाजार के लिए इले्ट्रिरक वाहनों की रणनीति बना रही है। होंडा कार्स इंडिया ( एचसीआईएल ) के अध्यक्ष व सीईओ गाकू नाकानिशि ने यहां पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, नयी अमेज के साथ हम मौजूदा वित्त वर्ष में तीन नये उत्पाद पेश करेंगे। अगले तीन साल में भारत में हमारी तीन और नये मॉडल पेश करने की योजना है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नयी सीआर-वी व सिविक सेडान पेश करेगी। नाकानिशि ने बाकी तीन मॉडलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि यह नये खंडों की भरपाई करने वाले हो सकते हैं। कंपनी सभी संभावनाओं का अध्ययन कर रही है। भारतीय यात्री वाहन खंड से उत्साहित कंपनी यहां अपनी बाजार भागीदारी ब़ढाने पर जोर दे रही है। नाकानिशि ने कहा कि इस साल कंपनी की बिक्री पिछले साल से अधिक होनी चाहिए। कंपनी ने २०१७-१८ में १,७०,०२६ इकाई बेचीं जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह संख्या १,५७,३१३ इकाई थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download