आरबीआई जारी करेगा 100 रुपए का नया नोट, तुरंत जानिए इसकी खूबियां

आरबीआई जारी करेगा 100 रुपए का नया नोट, तुरंत जानिए इसकी खूबियां

इस नोट के जरिए बाजार में नए नोटों की आपूर्ति तो होगी ही, इसके अलावा गुजरात के जिस ऐतिहासिक स्थान का उल्लेख किया गया है, उसका स्वत: प्रचार हो जाएगा। इससे यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी।

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक गुरुवार को 100 रुपए का नया नोट जारी करेगा। यह नोट महात्मा गांधी सीरीज का होगा और इस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। आरबीआई ने इस नोट की जो तस्वीर जारी की है उसके मुताबिक, नोट के पिछले भाग पर गुजरात की मशहूर ‘रानी की वाव’ का चित्र है। यह स्थान पाटन जिले में स्थित है। इस तरह नोट के जरिए देश की ऐतिहासिक विरासत को भी दर्शाया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
जहां तक नोट के रंग का सवाल है, यह हल्का बैंगनी है। नोट का आकार 66 मिमी×142 मिमी होगा। नए नोट की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा होने लगी है कि क्या सरकार 100 रुपए के पुराने नोटों को बंद कर देगी। इस संबंध में आरबीआई ने पहले ही बता दिया है कि नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोटों की वैधता पर कोई असर नहीं होगा। वे पहले की तरह ही प्रचलन में रहेंगे।

नए नोट की तस्वीर देखने के बाद अब लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आरबीआई ने कहा है कि जल्द ही इन नोटों की आपूर्ति में तेजी आएगी। इसके बाद यह दूसरे नोटों के तरह सामान्य चलन में आ जाएगा।

क्या खास है इस नोट में
1. नोट के फ्रंट में इसका मूल्य लिखा है। दूसरे नोटों की तरह महात्मा गांधी की मुस्कुराती हुई तस्वीर है।
2. नोट के बाएं ओर देवनागरी में १०० लिखा है। सबसे दाहिनी ओर अशोक स्तंभ है।
3. नोट के पिछले हिस्से में ऐतिहासिक ‘रानी की वाव’ है। यहीं स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार किया गया है। देवनागरी और अंग्रेजी में नोट का मूल्य भी लिखा गया है।

इस नोट के जरिए बाजार में नए नोटों की आपूर्ति तो होगी ही, इसके अलावा गुजरात के जिस ऐतिहासिक स्थान का उल्लेख किया गया है, उसका स्वत: प्रचार हो जाएगा। इससे यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़िए:
सीरिया हमले से ख़फ़ा युवक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की कर रहा था तैयारी!
13 साल के इस बच्चे के स्टार्टअप ने मचाई इंटरनेट पर धूम, 100 करोड़ का बनाया लक्ष्य
देखिए रामसेतु जैसा एक और पुल जो 2 घंटे दर्शन देकर हो जाता है नजरों से ओझल

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!