अब यह दिग्गज संस्था बोली- ‘कामयाब रही नोटबंदी, नाकाम करार देने का सवाल ही गलत’

अब यह दिग्गज संस्था बोली- ‘कामयाब रही नोटबंदी, नाकाम करार देने का सवाल ही गलत’

भारतीय मुद्रा

इंदौर/भाषा। नोटबंदी पर सरकार का बचाव करते हुए भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने गुरुवार को कहा कि 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का करीब 22 महीने पुराना कदम विकास के अपने उद्देश्य में पूरी तरह कामयाब रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
सनदी लेखाकारों की शीर्ष संस्था ने यह भी कहा कि नोटबंदी और काले धन पर लगाम लगाने के मुद्दे को अलग-अलग देखा जाना चाहिए। आईसीएआई के अध्यक्ष नवीन एनडी गुप्ता ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, नोटबंदी को नाकाम करार दिए जाने का सवाल ही गलत है। नोटबंदी का उद्देश्य नकदी को बैंकिंग तंत्र में लाने का था जिससे (बैंकों द्वारा) मुख्य धारा की विकास परियोजनाओं का वित्तपोषण किया जा सके। विकास के अपने मकसद में नोटबंदी पूरी तरह कामयाब रही है।

उन्होंने कहा, नोटबंदी के जरिए बड़े पैमाने पर नकदी बैंकिंग तंत्र में आई। इस रकम से देश में औद्योगिक और कारोबारी जगत को बढ़ावा मिलेगा। इससे नए उद्यम स्थापित होंगे और बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। गुप्ता ने दावा किया कि नोटबंदी के कदम का आने वाले दिनों में और सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा तथा बहुत जल्दी देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर दहाई अंक को पार कर जाएगी।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि नोटबंदी और काले धन पर अंकुश का मुद्दा अलग-अलग विषय हैं। दोनों विषयों को अलग-अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए। सरकार ने बेनामी सम्पत्तियों और काले धन के खिलाफ सख्त कायदे-कानून बनाए हैं।

आईसीएआई अध्यक्ष ने कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र के मौजूदा डिजिटल माहौल में सीमा पार दिवाला प्रक्रिया के प्रावधान तय करने का यह एकदम सही समय है, क्योंकि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के कारखाने, दफ्तर, गोदाम और अन्य संपत्तियां अलग-अलग देशों में स्थित होती हैं।

गुप्ता ने कहा, जब तक ये प्रावधान तय नहीं होंगे, तब तक सीमा पार दिवाला प्रक्रिया के संबंध में हमारे राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरणों (एनसीएलटी) के आदेश संबंधित कम्पनियों की अन्य देशों में स्थित संपत्तियों पर किस तरह अमल में आएंगे। उन्होंने हालांकि कहा कि देश में सीमा पार दिवाला प्रक्रिया के बारे में जल्द कानून बनने की उम्मीद है।

ये भी पढ़िए:
नकली बाजूबंद गिरवी रख कई ज्वैलर्स से की 2 करोड़ की ठगी, अपनाया यह शातिर तरीका
सेहत के लिए आज ही अपना लें ये अच्छी आदतें वरना वक्त से पहले आ जाएगा बुढ़ापा
सोशल मीडिया पर खुराफात, अटलजी के नाम पर उड़ा दी यह अफवाह
गूगल दे रहा एक लाख रुपए तक का इनाम, आपने पढ़ा क्या?

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download