एसबीआई कार्ड ने लांच किया प्राइम क्रेडिट कार्ड

एसबीआई कार्ड ने लांच किया प्राइम क्रेडिट कार्ड

नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली प्रमुख कंपनी एसबीआई कार्ड ने मंगलवार को प्राइम कार्ड लांच करते हुए इसके धारकों को आकर्षक ऑफर की पेशकश के लिए विमानन कंपनी विस्तारा, ट्राइडेंट होटल्स, रिलायंस रिटेल, बिग बास्केट, पिज्जा हट, प्रायोरिटी पास के साथ साझेदारी की घोषणा की है। एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसिज प्राइवेट लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) के इस कार्ड को भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक दिनेश खारा और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसूजा ने यहां जारी किया। खारा ने कहा कि यह कार्ड युवाओं और शहरी व्यवसायियों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। एसबीआई कार्ड प्राइम को नव-धनाढ्य ग्राहकों की जीवनशैली के अनुरूप तैयार किया गया है। इसके जरिए किये जाने वाले दैनिक खर्च पर विशेष सुविधाएं दी जायेंगी और इसी के लिए कई कंपनियों के साथ साझेदारी की गई है। उन्होंने कहा कि अभी एसबीआई कार्ड के ४८ लाख ग्राहक हैं और प्राइम के जरिए नंबर एक कार्ड कंपनी बनने का लक्ष्य रखा गया है। एसबीआई कार्ड प्राइम कार्डधारकों को विमानन कंपनी विस्तारा एवं ट्राइडेंट होटल्स जैसी ब़डी कंपनियों की सदस्यता मिलने के साथ ही प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों के लाउंज में उपहार स्वरूप नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। वीजा सिग्नेचर प्लेटफॉर्म पर जारी यह कार्ड घरेलू हवाईअड्डा लाउंज में प्रवेश जैसे विशेष यात्रा लाभ और कार के किराये पर छूट, चौबीसों घंटे की कॉन्सीएर्श सेवा आदि जैसे ऑफर भी दिये जायेंगे।क्लब विस्तारा सिल्वर सदस्यता के माध्यम से कार्डधारक को विस्तारा हवाई उ़डानों के टिकट लेने पर सीवी प्वाएंट्स, प्राथमिकता के साथ हवाईअड्डे में प्रवेश करने, अधिक सामान ले जाने की अनुमति, लाउंज में प्रवेश और वन क्लास अपग्रेड वाउचर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसी तरह से अन्य कंपनियों के लाभ भी इन कार्डधारकों को मिलेंगे। जसूजा ने कहा कि इस कार्ड के लिए वार्षिक २,९९९ रुपए का शुल्क देना होगा, लेकिन तीन लाख रुपए वार्षिक व्यय करने वालों को यह शुल्क नहीं चुकाना होगा। इसके साथ ही पांच लाख रुपए व्यय करने वालों को सात हजार रुपए का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'