मारुति सुजुकी ने किया इस बैंक के साथ समझौता, अब आसानी से मिलेगा कार लोन
On
मारुति सुजुकी ने किया इस बैंक के साथ समझौता, अब आसानी से मिलेगा कार लोन
नई दिल्ली/भाषा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने नई कार खरीदने वालों के लिए आसान शर्तों पर ऋण योजनाओं की पेशकश करने के लिए एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ समझौता किया है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में बताया कि योजनाओं में लोचदार मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प शामिल है, जिसके तहत ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं और ग्राहकों के हाथ में आने तक गाड़ी की कुल कीमत का 100 प्रतिशत तक कर्ज ले सकते हैं। पहले छह महीने कर्ज की किस्त प्रति लाख, प्रति माह 899 रुपए से शुरू हो रही है।इस साझेदारी के बारे में एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, यह उन खरीदारों के लिए फायदेमंद है, जो कोविड-19 महामारी के उन्होंने कहा कि नए कार खरीदार कम डाउनपेमेंट से लेकर कम ईएमआई तक के विकल्प चुन सकते हैं।
Tags:
About The Author
Latest News
नसरुल्लाह के स्मरण समारोह में खामेनेई ने इजराइल को ललकारा, कर दी यह भविष्यवाणी
04 Oct 2024 18:11:14
Photo: @Khamenei_fa X account