कर्नाटक में निजी केंद्रों पर कब उपलब्ध होगी एहतियाती खुराक? सरकार ने बताया

कोविड-19 की एहतियाती खुराक वे लोग ले सकते हैं जिन्होंने टीकाकरण की दूसरी खुराक मिलने के नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे कर लिए हों
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शनिवार को कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी।
कोविड-19 की एहतियाती खुराक वे लोग ले सकते हैं जिन्होंने टीकाकरण की दूसरी खुराक मिलने के नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे कर लिए हों। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहले से दी जा रही है तथा इसे और तेज किया जाएगा।मंत्री के कार्यालय ने उनके हवाले से एक बयान में कहा कि कर्नाटक में कोविड-19 टीके की कुल 10.47 करोड़ खुराक दी जा चुकी है और 14 लाख से अधिक एहतियाती खुराक दी गई है। एहतियाती खुराक के लिए पात्र कुल आबादी में से लगभग 57.6 प्रतिशत को टीका लगाया जा चुका है।
सुधाकर ने कहा कि राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में 4.97 करोड़ पहली खुराक और 4.76 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 12-14 उम्र वर्ग में 13,27,985 खुराक दी गई है।
About The Author
Related Posts
Latest News
