ओमीक्रोन: कर्नाटक में पांच और मामले पाए गए, कुल मामले हुए 19
On
विभाग ने बताया कि इनमें से किसी में बीमारी के लक्षण नहीं है
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में इस नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19 हो गई है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर के अनुसार, ये पांच मामले शिवमोगा जिले के धारवाड़ तथा भद्रावती और उडुपी एवं मेंगलूरु में रविवार को सामने आए।उन्होंने बताया कि धारवाड़ में 54 वर्षीय एक व्यक्ति, भद्रावती में 20 वर्षीय एक युवती, उडुपी में 82 वर्षीय व्यक्ति और 73 वर्षीय एक महिला और मंगलुरु में 19 वर्षीय एक युवती ओमीक्रोन से संक्रमित मिली।
विभाग ने बताया कि इनमें से किसी में बीमारी के लक्षण नहीं है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags: