आरपीएफ द्वारा सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन

आरपीएफ द्वारा सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन

चेन्नई/दक्षिण भारतरेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ने शनिवार को आईसीएफ चेन्नई परिसर स्थित एडवांस्ड वेल्डिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हॉल में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में दक्षिण रेलवे और आईसीएफ के आरपीएफ अधिकारी उपस्थित थे। दक्षिण रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिरेन्द्र कुमार, आईसीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एसके पारही भी मौजूद थे। सुरक्षा सम्मेलन के दौरान एक वार्ता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें आरपीएफ के महानिदेशक ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के प्रश्नों का उत्तर दिया।इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य से सुरक्षा के बारे में आरपीएफ के कर्मचारियों के विचारों को जानने और उन्हें प्रोत्साहित करना था। आरपीएफ महानिदेशक ने उपस्थित आरपीएफ जवानों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आरपीएफ के सभी जवानों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और रेलवे यात्रियों और रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए समर्पित ढंग से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरपीएफ जवानों को न सिर्फ रेलवे यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी बल्कि इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि रेलवे के संसाधन और संपत्तियों की चोरी न हो सके। कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अरुण कुमार ने कहा कि उन्हें आरपीएफ जवानों की समस्याओं को जानने का मौका मिला है। इसके बाद आरपीएफ अपने जवानों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में बेहतर ढंग से कार्य कर सकेगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान आरपीएफ जवानों को रेलवे में होने वाले अपराधों से बेहतर ढंग से निपटने की रणनीतियों के बारे में बताया गया और उन्हें यह समझाया गया कि वह रेलवे अधिकार क्षेत्र में घटने वाली आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में और अपराधियों को पक़डने में राज्य पुलिस के साथ किस प्रकार बेहतर समन्वय स्थापित कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर...
बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'
संयमी साधु-संतों के दर्शन से कष्ट नष्ट हो जाते हैं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
यह दुश्चक्र तोड़ें