लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहे 4 यात्रियों की खंभे से टकराकर मौत, 10 घायल
On
लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहे 4 यात्रियों की खंभे से टकराकर मौत, 10 घायल
चेन्नई । चलती ट्रेन के प्रवेश द्वार पर बैठना आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालने से पहले जरा भी नहीं सोचते। ऐसा ही मामला चेन्नई में देखने को मिला है। चेन्नई के सेंट थॉमस माउंट में एक लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहे चार यात्रियों की खंभे से टकराकर मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री ट्रेन के फुट बोर्ड पर खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। तभी अचानक खंभे की चपेट में आ गए। चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं।अक्सर खबरों में देखा गया कि ट्रेन में लटककर सफर करने वाले और गेट पर खड़े होकर यात्रा करने वाले हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों को ऐसा न करने के लिए सचेत भी किया जाता है, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण ऐसी घटनाओं में कोई कमी नहीं देखी गई है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


