मैसूरु राजघराने के योगदान से वाकिफ हैं लोग : यदुवीर

मैसूरु राजघराने के योगदान से वाकिफ हैं लोग : यदुवीर

मैसूरु। वाडेयार राज परिवार के उत्तराधिकारी यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडेयार ने कहा कि पूर्व राजाओं और वर्तमान सरकार के शासन में बहुत ब़डा अंतर है। यह उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के एक बयान के परिपे्रक्ष्य में कहा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि महाराजाओं के बाद वे अकेले एकमात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने मैसूरु का विकास किया। सिद्दरामैया के इसी बयान के जवाब में यदुवीर में टिप्पणी करते हुए कहा कि मैसूरु राजाओं के योगदान और पिछले पांच वर्षों में सिद्दरामैया सरकार के कामकाज के बारे में कर्नाटक की जनता भलीभांति जानती है। लोग देख रहे हैं कि पहले क्या हुआ और अब क्या चल रहा है। बहरहाल, पत्रकारों के सवालों के जवाब में और ज्यादा टिप्पणी करने से उन्होंने इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वे राजनीति में कदम रखने को इच्छुक नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download