जल्द गिरफ्तार होंगे बैराती नारायणस्वामी, होगी सख्त कार्रवाई : रामलिंगा रेड्डी

जल्द गिरफ्तार होंगे बैराती नारायणस्वामी, होगी सख्त कार्रवाई : रामलिंगा रेड्डी

बेंगलूरु। गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बुधवार को विधानसभा में विपक्षी पार्टियों को आश्वासन दिया है कि बृहत बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के एक अधिकारी पर गैर-कानूनी काम करने का दबाव बनाने और पालिके कार्यालय को जला देने की धमकी देने वाले निलंबित कांग्रेस नेता बैराती नारायणस्वामी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बैराती ने पिछले हफ्ते अवैध ढंग से हासिल की गई एक जमीन का खाता हासिल करने के लिए बीबीएमपी के एक अधिकारी को धमकाया था और बीबीएमपी कार्यालय में केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश भी की थी। बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान शून्य काल में यह मामला उठाया गया। सदन में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर रेड्डी ने आश्वासन दिया कि बैराती नारायणस्वामी की करतूत गंभीर आपराधिक घटना है और उन्हें कानून के समक्ष ख़डा करने के लिए जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इससे पूर्व शेट्टर ने यह मामला उठाते हुए हैरानी जताई कि सत्तासीन कांग्रेस पार्टी के ही नेताओं और उनके बच्चों की ऐसी हरकतों को देखने के बाद कौन यह मानेगा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज बची भी है? यह लोग सत्ता की ताकत के घमंड में चूर हैं और आम जनता को धमकाने की हिम्मत तक दिखा रहे हैं्। गुंडागर्दी कांग्रेस नेताओं की पहचान बन चुकी है। तेजी से करीब आ रहे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी आम जनता को आतंकित करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस नेताओं के मन में पुलिस का कोई डर या कानून का सम्मान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। इससे पुलिस का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है। शेट्टर ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी अपने ही विभाग पर नियंत्रण खो चुके हैं। वहीं, पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता आर अशोक ने विधानसभा से बाहर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राज्य सरकार गुंडों की रक्षा में जुटी हुई है। इस पार्टी के गुंडों ने बेंगलूरु को आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया है। उन्होंने युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद नलपाड द्वारा यूबी सिटी के एक बार में अपने साथियों के साथ एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि इन तत्वों को शहर को ड्रग तस्करी का अड्डा बना दिया है। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान पूरे समाज का ताना-बाना बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'