भाजपा के अंससदीय बयानवीरों के प्रबंधक हैं अमित शाह : रेड्डी

भाजपा के अंससदीय बयानवीरों के प्रबंधक हैं अमित शाह : रेड्डी

बेंगलूरु। राज्य के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने मंगलवार को भाजपा को जोकर और नायिकाओं की पार्टी करार दिया। महादयी जल विवाद पर कर्नाटक के लोगों के लिए गोवा के जल संसाधन मंत्री विनोद पालेकर की असंसदीय शब्दों वाली टिप्पणी के इस्तेमाल पर रेड्डी ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महादयी जल विवाद पर भाजपा द्वारा आयोजित नाटक के प्रबंधक हैं। शाह ने कुछ स्थानीय नेताओं को उसमें भूमिका दे दी है और उनमें से कुछ नायक की भूमिका में हैं जबकि कुछ अन्य नायिकाओं के रूप में हैं। रेड्डी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक भाजपा के कुछ नेताओं ने पालेकर को इस तरह का बयान जारी करने के लिए उकसाया है। उन्होंने सवाल किया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने महादयी मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा को एक पत्र लिखा था लेकिन बाद में उस पत्र की कोई अहमियत नहीं रह गई। उन्होंने पूछा कि ऐसे पत्रों से क्या फायदा हुआ? उन्होंने महादयी जल विवाद के सुलझाने के लिए गोवा सरकार से गंभीरता दिखाने की अपील की और कर्नाटक भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति छो़डकर राज्य हित में निर्णय लेने और साथ आने का सुझाव दिया। द्ब्यब्यय्ृह्र ·र्ष्ठैं ्ययॅ फ्रुद्य्यूय्त्र ब्स् द्धष्ठ्रख्यरूर्ङैंबेंगलूरु में एक महिला के खिलाफ हालिया उत्पी़डन के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि बेंगलूरु की जनसंख्या १.२० करो़ड से अधिक है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले आते हैं लेकिन सिर्फ एक घटना के कारण, शहर को महिलाओं के लिए असुरक्षित नहीं कहा जाना चाहिए। सरकार उन लोगों के खिलाफ क़डी कार्रवाई करेगी जो महिलाओं का शोषण करते हैं। उन्होंने दावा किया बेंगलूरु देश के अन्य शहरों की तुलना में महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित शहर है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'