चेन्नई के पुलिस इंस्पेक्टर की राजस्थान में हत्या
चेन्नई के पुलिस इंस्पेक्टर की राजस्थान में हत्या
चेन्नई। शहर के मदुरावॉयल पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एस पेरियापांडन की राजस्थान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेरिया पांडन चेन्नई पुलिस के जांबाज अधिकारियों में से एक थे और उन्होंने कई मामलों को सुलझाया था। मंगलवार उनकी कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनके साथ राजस्थान गए कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस इंस्पेक्टर पेरिया पांडियन के नेतृत्व में दो करो़ड रुपए सोने की चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए चेन्नई पुलिस की एक टीम राजस्थान के पाली पहुंची थी जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार देर रात २.३० बजे घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले महीने कुछ अपराधियों ने शहर के कोलाथूर इलाके में एक सोने की दुकान की छत को काटकर दुकाने के अंदर प्रवेश करने के बाद दो करो़ड रुपए के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिए थे। इस मामले के आरोपियों के राजस्थान में होने की जानकारी मिलने के बाद पेरिया पांडियान उन्हें गिरफ्तार करने राजस्थान पहुंचे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार पेरिया पांडियान और उनकी टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन जब इन अपराधियों को गा़डी मंें बिठाया जा रहा था इसी दौरान इंस्पेक्टर पेरिया पांडियन की सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अपराधियों ने उनके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गोली चलाई जिसमंे उनके साथ अभियान पर गए दो पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। चेन्नई पश्चिम पुलिस के संयुक्त आयुक्त संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम अपराधियों को पक़डने के लिए जल्द ही चेन्नईर् से रवाना होगी।